bhagalpur news. भीखनपुर गुमटी नंबर एक से दो बीच हटाया गया अतिक्रमण

रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार को भीखनपुर गुमटी नंबर एक से गुमटी नंबर दो के बीच अतिक्रमण हटाया गया.

By ATUL KUMAR | June 11, 2025 1:19 AM
feature

रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार को भीखनपुर गुमटी नंबर एक से गुमटी नंबर दो के बीच अतिक्रमण हटाया गया. गुमटी के आसपास रेलवे की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर दुकानें चल रही थी. पूर्व में कई बार रेलवे विभाग ने जगह खाली करने की चेतावनी व नोटिस जारी किया था. जब अतिक्रमण दस्ता पहुंचा तो दुकानदारों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग आनन-फानन में जगह खाली करने लगे. कुछ लोगों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन फोर्स की मौजूदगी में सब पीछे हट गये. अवैध दुकानों को बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया. रेलवे प्रशासन के अनुसार, भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है. यहां पर शंटिंग यार्ड बनाने की योजना है. इस होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछायी जायेगी. अतिक्रमण के कारण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को फिर से बचे हिस्से में बुलडोजर चलाने के लिए माइकिंग की है. बुलडोजर चलने के दौरान ही लोग डीएम के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे और कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना देने लगे. धरना दे रहे लोगों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसी के साथ गलत नहीं होने देने का आश्वासन दिया है. प्रदर्शन में जीवन, सुमन, आनंद, अरविंद, श्रवण, रूबी, पिंकी, मीना देवी, रेखा व अन्य लोग थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version