भागलपुर: सबौर के कुरपट में बनेगा इएसआइसी अस्पताल, जमीन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा

भागलपुर में इएसआइसी अस्पताल के लिए जो जमीन चिह्नित की गयी है, वह सबौर के कुरपट मध्य विद्यालय के नाम से है. यह बिहार सरकार की भिठ किस्म की जमीन है.

By RajeshKumar Ojha | July 5, 2024 6:50 AM
feature

भागलपुर के सबौर प्रखंड के कुरपट गांव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) का अस्पताल खुलेगा. इसके लिए चिह्नित की गयी जमीन का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना को भेज दिया गया है. इसके साथ ही जमीन के कारण बहुत पहले से फंसी हुई योजना का रास्ता खुल गया है. इसकी तैयारी सात वर्ष पहले 2017 से ही चल रही थी. जब-जब भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जिला प्रशासन को पत्र भेजता था, जमीन ढूंढ़ने का काम शुरू हो जाता था और फिर फाइल दब जाती थी. एक बार फिर जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर, सुलतानगंज व गोराडीह के सीओ को पांच एकड़ जमीन इएसआइसी अस्पताल के लिए ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया. आखिरकार यह जमीन सबौर के कुरपट में मिली.

कुरपट मध्य विद्यालय की 4.81 एकड़ जमीन पर बनेगा अस्पताल
इएसआइसी अस्पताल के लिए जो जमीन चिह्नित की गयी है, वह सबौर के कुरपट मध्य विद्यालय के नाम से है. यह बिहार सरकार की भिठ किस्म की जमीन है. जमीन का रकबा 4.81 एकड़ है. अब इस जमीन को इएसआइसी अस्पताल के नाम से ट्रांसफर किया जायेगा. ट्रांसफर हो जाने के बाद अस्पताल के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो जायेगी. कर्मचारी राज्य बीमा से बीमित कर्मचारियों का यहां इलाज होगा.

सदर अस्पताल में निर्माण का निर्णय
भागलपुर में प्रस्तावित इएसआइसी अस्पताल भवन के निर्माण के लिए वर्ष 2017 में नक्शा तैयार किया गया था. इसको स्वीकृति के लिए तत्कालीन एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने पटना भी भेज दिया था. सदर अस्पताल में जगह चिह्नित की गयी थी. यहां 50 डिसमिल में भवन बनाने का निर्णय लिया गया था. कॉरपोरेशन मीटिंग में इएसआइसी अस्पताल बनाने का फैसला लेने के बाद जमीन चिह्नित की गयी थी. सूत्र बताते हैं कि इस जमीन पर सहमति नहीं बन पायी थी. इसके बाद दूसरी जगह की तलाश शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें… बिहार के इस शहर में शिक्षकों को हाजरी बनाने के लिए चट्टानों पर बैठ नेटवर्क का करना पड़ता है इंतजार…

ऐसा होगा अस्पताल
इएसआइसी अस्पताल 100 बेड का बनेगा. डिस्पेंसरी भी डेवलप किया जायेगा. सुविधा के मामले में इएसआइसी अस्पताल जेलएनएमसीएच को टक्कर देगा. जिले में सरकारी और गैरसरकारी महकमे के तकरीबन 10 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version