bhagalpur news. 17 मई से शुरू होगी इवीएम की जांच, छह जून तक चलेगी

इवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम 17 मई से शुरू कर रहे हैं. यह छह जून तक चलेगा. भागलपुर में कुल 5107 बीयू, 3865 सीयू व 4146 वीवीपैट उपलब्ध हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 15, 2025 12:44 AM
feature

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैठक की. बैठक के बाद डीएम ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, इवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम 17 मई से शुरू कर रहे हैं. यह छह जून तक चलेगा. भागलपुर में कुल 5107 बीयू, 3865 सीयू व 4146 वीवीपैट उपलब्ध हैं. जांच के लिए इसीआइएल के 13 इंजीनियर भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उनकी सहायता के लिए 19 कर्मियों व सात मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों को एड्रेस किया है, जिनसे चेकिंग के दौरान एफएलसी हॉल उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है. पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्रीफी होगी. सीसीटीवी की भी नजर रहेगी. बाहर डीएफएमडी भी रहेगी. प्रक्रिया का लाइव वेबकास्टिंग किया जायेगा. पूरी जांच निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार होगी. जांच का काम सुबह नौ से शाम सात बजे तक होगा. प्रत्येक मशीन की जांच की जायेगी. जिस मशीन में त्रुटि रहेगी उसे इसीआइल को वापस भेज दी जायेगी. जो सही मशीन है उसे चेक करने के बाद वेयर हाउस में रखा जायेगा. अभी वेयर हाउस में निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध हैं. फिर भी कोई कमी रहेगी, तो अन्य जिलों से मशीनें मंगायी जायेगी. उसकी भी उक्त प्रक्रिया के अनुसार फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जायेगा. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि छूटे हुए युवा पुरुष व महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को सहयोग करें. जिनकी आयु 17 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रपत्र-छह भरा जा सकता है. ———————- मतदाताओं की संख्या बिहपुर : 280102 गोपालपुर : 289729 पीरपैंती : 377467 कहलगांव : 373217 भागलपुर : 352624 सुलतानगंज : 349195 नाथनगर : 360436 कुल : 2382770 (नोट : यह विधानसभावार आंकड़े हैं.)

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version