मायागंज अस्पताल में अब डाॅक्टर का फेस अटेंडेंस बनेगा. दैनिक हाजिरी बनाने के लिए एप में चेहरा स्कैन करना होगा. आधार बेस्ड एप में लोकेशन के आधार पर अस्पताल परिसर में हाजिरी बनेगी. पहले से प्रोफेसर व एसोशियेट प्रोफेसर की आधार बेस्ड एप के माध्यम से हाजिरी बनती थी. लेकिन ताजा निर्णय में सभी मेडिकल ऑफिसर, सीनियर रेजिडेंट व जूनियर रेजिडेंट को इसमें शामिल किया गया. पहले फिंगरप्रिंट से हाजिरी बनाना होता था. लेकिन उसमें कई बार धांधली की शिकायत मिली थी. अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार ने बताया कि अब आधार बेस्ड एप पर चेहरा दिखाने के बाद ही हाजिरी बनेगी.
संबंधित खबर
और खबरें