bhagalpur news. स्कूल से पंखा व मोटर की चोरी, थाने में शिकायत

नाथनगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में स्कूलों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इससे स्कूल प्रशासन व जनप्रतिनिधि परेशान हैं

By ATUL KUMAR | May 8, 2025 1:14 AM
an image

नाथनगर

नाथनगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में स्कूलों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इससे स्कूल प्रशासन व जनप्रतिनिधि परेशान हैं. इस दौरान नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में फिर चोरी की घटना घटी है. बुधवार को स्कूल के प्राचार्य शाहबाज आलम ने इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाने में की है. उन्होंने आवेदन में लिखा कि आए दिन इस स्कूल में चोरी की घटना घटते रहती है. बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा क्लासरूम का पंखा और मोटर की चोरी कर ली गई है. वहीं स्कूल में पदस्थापित शिक्षक डॉ अनवर उल हक ने बताया कि स्कूल के अगल-बगल में नशीले पदार्थ का दुकान रहने के कारण लगातार चोरी हो रही है. नशेड़ी पैसे के अभाव में चोरी कर रहे हैं. स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्राओं को अनहोनी का डर रहता है. बताया कि शाम ढलते ही स्कूल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है.

वार्ड छह के पार्षद मनोज पासवान ने बताया कि इसके पहले भी चोरों ने स्कूल के आइटी लैब से बैटरी और कंप्यूटर चोरी कर ली थी. वार्ड दो की पार्षद सोनी साह ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया ग्रुप पर नाथनगर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. क्षेत्र में लगातार घटना हो रही है, लेकिन पुलिस न घटना को रोक पा रही है और न ही चोरों को पकड़ पा रही है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लिखित शिकायत मिली है, मामले की जांच कर चोर की पहचान खर गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version