जगदीशपुर प्रावि छोटी योगीवीर के शिक्षक चंदन कुमार का प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित होकर प्रावि सालेहपुर के प्रधान शिक्षक के पद पर पदस्थापित होने पर मंगलवार को विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह हुआ. अध्यक्षता प्रावि छोटी योगीवीर की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी व संचालन संकुल समन्वयक सह मवि जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र कर रहे थे. विद्यालय से विदाई पर चंदन कुमार ने विद्यालय में विगत वर्षों में बिताये अपने पलों और विद्यालय परिवार से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ यहां के बच्चों को छोड़ कर जाने का मलाल है, तो नयी जगह कार्य करने का उत्साह है. आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक चंदन कुमार ने अपने बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों से प्रखंड में एक उदाहरण बनाया है, निश्चित रूप से अपनी नयी कर्मभूमि पर भी अपने कार्यों से एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे. समारोह में बीडीओ अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक मुकेश भारती, सुबोध कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार, श्रवण रजक, आदित्य सेन, कुमारी पिंकू, परेश कुमार, सबा करीम, नीलम कुमारी, सोनाली चिंकी, असित कुमार, गोविंद कुमार, सुशील कुमार सहित गांव के अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें