शाहकुंड खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव से आधा किलोमीटर पश्चिम बहियार में रामपुर गांव के मो आलम (65) को जमीन विवाद में गले मे फंदा डाल कर व सिर कूच कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी चंद्रभूषण, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. मृत किसान का पुत्र मो सफीक ने बताया कि पिता सोमवार की दोपहर बाद चार बजे गाय चराने बहियार गये थे. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मो आलम का शव बहियार में पड़ा था. मृत किसान के गर्दन में रस्सी का फंदा लगा था और सिर में गंभीर चोट आयी थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि चार डिसमिल जमीन के लिए एक माह पूर्व गांव और नाथनगर के आरोपितों ने मो आलम व उनके परिजनों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी. किसान चार डिसमिल जमीन विवाद में अपनी जमीन पैमाइश कर देने की मांग कर रहा था, लेकिन आरोपितों ने जबरन जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. किसान ने जमीन घेराबंदी का विरोध करता था, तो आरोपितों ने जान मारने की धमकी दी. किसान को दो पुत्र और दो पुत्री है. मो आलम के पुत्र ने सिवली, सरवर, फारुक, हैदर सहित अन्य लोगों पर जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के नमूने एकत्र किये. समाचार लिखे जाने तक डीएसपी घटनास्थल पर मामले की पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ कर रहे थे. डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने हत्या की बात कही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें