bhagalpur news.फार्मर रजिस्ट्री की शुरू, पहले चरण में 32 राजस्व ग्राम चयनित
भागलपुर जिले में किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू.
By KALI KINKER MISHRA | April 24, 2025 9:18 PM
-जिले के सभी 16 प्रखंडों के दो-दो राजस्व ग्राम का हुआ चयन, दूसरे चरण में 167 राजस्व ग्राम में काम होगा शुरूदीपक राव, भागलपुरअब किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है. यह रजिस्ट्री सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि तक सीमित नहीं है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से चलायी जा रही सभी कृषि योजनाओं का लाभ पाने के लिए जरूरी होगी. भागलपुर में फार्मर रजिस्ट्री योजना का काम शुरू हो गया. इतना ही नहीं पहले चरण में जिले के सभी 16 प्रखंडों के दो-दो राजस्व ग्राम का चयन किया गया. अर्थात 32 राजस्व ग्राम में काम शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 167 राजस्व ग्राम में काम शुरू होगा.
किसानों को मिलेगा एक विशेष आइडी
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को एक विशेष आईडी मिलेगा, जिसकी सहायता से उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रों पर अनुदान जैसी योजनाओं में प्राथमिकता दी जायेगी. जिन किसानों के नाम पर जमीन की जमाबंदी है, उन्हें रजिस्ट्री कराना आवश्यक होगा, चाहे वे पहले से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हों या नहीं. 16 प्रखंडों के 32 राजस्व ग्राम का चयन किया गया. इसमें सात राजस्व ग्राम में बकेट नहीं बना है. अर्थात किसान के जमीन संबंधी जानकारी देने वाली सूची तैयार नहीं की गयी है.
जिले के इन 32 राजस्व ग्राम का हुआ है चयन
कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
रैयत किसान को फार्मर रजिस्ट्री करना आवश्यक है. इस रजिस्ट्री से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को मिला सकेगा. किसान अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज, आधार कार्ड, आधार से जुड़े मोबाइल लेकर कैंप में जायेंगे ताकि आसानी से किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .