घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव में सोमवार की सुबह एक किसान को गोली लगने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के वक्त किसान खेत में काम कर रहा था. घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पन्नूचक निवासी (35) राजेश मंडल के रूप में हुई है. अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गयी. मृतक के भाई कारू मंडल ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य जब खेत की ओर दौड़े, तो देखा कि वह घायल अवस्था में पड़ा था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें