प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में इस बार आम की अच्छी पैदावार हुई. बाहर के व्यापारी यहां से आम खरीद कर बाहर ले जा रहे हैं. हरदेवचक पंचायत, बारा पंचायत के अलावा पीरपैंती बाजार के आसपास के बगीचे से हर रोज 60 से 70 गाड़ियां खुल रही है. यहां का लंगड़ा आम काफी फेमस है. इस बार बागान से किसानों को नकद रुपया मिल रहा है. पीपैंती के अलग-अलग हिस्सों में कई तरीके की वैरायटी का आम होता है, जैसे गुलाब खास, आम्रपाली, मल्लिका, जर्दालू, बंबई, हिमसागर, लंगड़ा व मालदा आम. पीरपैंती के आसपास का वातावरण और मिट्टी आम के लिए उपयुक्त है. यहां के आम में मिठास व खुशबू होती है, जिससे लोग जब खाते हैं, तो प्रशंसा करने से नहीं चूकते.
संबंधित खबर
और खबरें