सन्हौला शहीद रतन ठाकुर सभागार में गुरुवार को शारदीय खरीफ महाभियान 2025 प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार, डॉ हठजेदा भूपाल नामदेव, बीएओ चंद्रकांत पाठक सहित उपस्थित अतिथियों एवं किसानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता बीएओ चंद्रकांत पाठक ने की. वैज्ञानिक ने फसल व पौधे में लगने वाले कीट व विभिन्न तरह के रोग व रोकथाम की विस्तार से जानकारी दी और उन्नत तकनीक से किसानों को खेती करने की सलाह दी. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण वैज्ञानिक सुजीत कुमार पाल ने किसानों को पौध संरक्षण व धान के उन्नत नस्ल की खेती करने की सलाह दी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सबौर श्री धान लगाने की सलाह दी. यह धान की फसल बाढ़ के पानी मे डूबने पर भी सुरक्षित रहता है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. बीएओ चंद्रकांत पाठक ने क्षेत्र में कतरनी धान का उत्पादन बढ़ा अच्छी आमदनी करने की किसानों को सलाह दी. सरकार से विभिन्न फसल के बीज, खाद, अनुदान व कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दे किसानों को इसका लाभ लेने की बात कही. सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार मधु ने उद्यान एवं आत्मा से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी, कार्यक्रम में सुमन कुमार सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, गोरी शंकर मतवाला सहित सैकड़ों किसान व क्षेत्र के सभी किसान समन्वयक, किसान सलाहकार, लेखपाल व कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें