– फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड युनिवर्सिटी ऐंड काॅलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार (फ्रुक्टाब) की ऑनलाइन हुई बैठक
टीएमबीयू पेंशनर्स संघर्ष मंच के संयोजक प्रो पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड युनिवर्सिटी ऐंड काॅलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार (फ्रुक्टाब) की ऑनलाइन बैठक हुई. दस विश्वविद्यालयों के रिटायर्ड टीचर्स ने बैठक में भाग लिया.
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार पेंशन योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि को अनुत्पादक व्यय मानकर नीतियां निर्धारित कर रही है.जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार प्रस्तावित आठवें वेतन आयोग के लाभ से पुराने पेंशनरों को वंचित करने की योजना पर काम कर रही है. वित्त मंत्री के मौखिक आश्वासन के बावजूद पेंशनरों के राष्ट्रीय नेतृत्व को लिखित रूप से वचन देने से इनकार करने से सरकार की मंशा पर आशंका का पुष्ट आधार बन जाता है. उन्होंने बताया कि पुराने पेंशनरों के हित के विरुद्ध सरकार कोई प्रक्रिया शुरू करती है, तो संघर्ष का ही विकल्प रह जायेगा. उस स्थिति के लिए सभी को तैयार रहना होगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन आने वाले विभिन्न सहधर्मी संगठनों के साथ तालमेल और समन्वय बनाने का काम शुरू किया जाना चाहिए. स्थानीय विश्वविद्यालयों के स्तर पर पेंशनरों के साथ व्यापक रूप से अन्याय हो रहा है. समस्या के निदान के लिए स्थानीय साथियों के संघर्ष में प्रदेश नेतृत्व सक्रिय सहयोग करेगा. बैठक में प्रो अशोक कुमार बर्मन, प्रो विजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो जेएन शुक्ला, डॉ सुहास कुमार गांगुली आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश