bhagalpur news. सेमिनार में पंद्रह व्याख्यान व 20 शोध पत्र प्रस्तुत

टीएमबीयू के पीजी केमिस्ट्री विभाग में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. संयोजक डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन पंद्रह व्याख्यान व 20 शोध पत्र प्रस्तुत किये.

By ATUL KUMAR | May 11, 2025 1:33 AM
feature

भागलपुर टीएमबीयू के पीजी केमिस्ट्री विभाग में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. संयोजक डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन पंद्रह व्याख्यान व 20 शोध पत्र प्रस्तुत किये.

आइसीएस के ट्रेजरॉ तथा हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ अभिजीत घोष ने ग्रीन हाइड्रोजन एवं ऊर्जा पर चर्चा की. कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से ही विकसित भारत की कल्पना साकार की जा सकती है. आइआइटीआइ एसएम धनबाद के प्रो तरुण नैया ने धरती से तेल निकालने के लिए स्टोरेज फेसिलिटी पर अपना व्याख्यान दिया. विश्ववभारती शांतिनिकेतन के शोधार्थी अंकित घोष ने एंजाइम के इमोबिलाइजेशन पर शोध प्रस्तुत किया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राजकुमार मिश्रा ने कंप्यूटेशनल रसायन एवं सिमुलेशन पर शोध व महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के डॉ अभिजीत कुमार ने आम के छिलकों का इस्तेमाल कर ग्रीन रसायन तथा नियमन पिक टाइप सी पर शोध को प्रस्तुत किया. टीएनबी कॉलेज के रसायन विभाग एवं सह आयोजन सचिव डॉ गरिमा त्रिपाठी ने हेट्रोसाइक्लिक एमिनो एसिड के उपयोगों पर विस्तृत चर्चा की. पीजी वनस्पति के डॉ विवेक कुमार सिंह ने टमाटर के पौधों द्वारा आर्सेनिक फोटो टॉक्सिसिटी पर अपना शोध प्रस्तुत किया. टीएमबीयू के पीजी भौतिकी विभाग की डॉ मीनाक्षी शर्मा ने नैनोमेटेरियल के विभिन्न पहलुओं पर किये शोध प्रस्तुत किया. टीएनबी कॉलेज की छात्रा प्रेरणा ने भी शोध कार्यों को प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version