गोपालपुर पचगछिया बाजार में देर शाम सब्जी खरीदने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट में कई लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश, गोपालपुर,नवगछिया सहित कई थानों की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और मामले को शांत कराया. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में कराया. घायलों में पचगछिया के मो इकबाल के पुत्र गुल्फराज, मो मुजीम का पुत्र मो इजमामुल, मो शमीम का पुत्र मो शोएब है. घटना के बाद पचगछिया बाजार में तनाव व्याप्त हो गया .दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दिया .फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस अधिकारी कैंप कर मामले पर नजर बनाये हैं. घायल पक्ष की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जा रहा है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार व एसडीओ त्रितुराज प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने घायलों व उनके परिजनों से कहा कि जिसने घटना को अंजाम दिया है,उसकी खबर ली जायेगी.आपलोग संयम बरतें. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा समुचित दवा देने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद सीओ रौशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे को देखा जायेगा तथा गुरुवार की सुबह पचगछिया में शांति समिति की बैठक होगी.
संबंधित खबर
और खबरें