Bhagalpur news घरेलू विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
By JITENDRA TOMAR | June 15, 2025 1:42 AM
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सास-बहू में चूल्हा चक्की अलग करने को लेकर पहले विवाद हुआ. उसके बाद बहू अजमेरी खातून ने मायके नारायणपुर से अपने परिजनों को बुला लिया. जिसके बाद संबंध विच्छेद की बात आने पर दोनों पक्ष में तानातानी बढ़ गयी. जिससे मारपीट की घटना हो गई. इससे परिवार की एक गर्भवती महिला सहित बीच-बचाव के लिए गये मो रहुप, मोनाजिर, सजीदा खातून सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गया है. सभी ने सीएचसी नारायणपुर में इलाज करवाया है. पंचायत स्तर से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. शबाना खातून ने अजमेरी पर एसिड का बोतल छिड़कने के प्रयास का आरोप लगाया है. मामले में मुख्तार अली की पत्नी सजीदा खातून ने आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत की है. भवानीपुर एडिशनल प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
बाथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामले में तीन केस दर्ज
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामले में तीन केस दर्ज किया गया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि बड़हरा के योगेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करा पांच लोगों को नामजद किया है. बताया गया है कि ट्रैक्टर लेकर खेत से जा रहे थे, इस पर नामजद आरोपित ने गाली गलौज कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया है. दूसरा मामला में धांधी बेलारी के दिलखुश कुमार ने काउंटर केस करते मारपीट के आरोप में छह लोगों को नामजद किया है. पूर्व में मीरा देवी ने केस दर्ज करा आठ लोगो को नामजद किया था. तीसरी मामला पसराहा के विवेकानंद झा ने खेत में बकरी से मूंग चराने के दौरान मना करने पर लाठी से नामजद आरोपित ने लाठी से सिर जख्मी कर देने की बात कही है, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. बाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .