न्यू भागलपुर स्टेशन व इकोनामिक कॉरिडोर योजना की फाइल रेलवे बोर्ड में, मंजूरी के इंतजार में डिवीजन
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा डिवीजन का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है. इस स्टेशन के लिए कई योजनाएं बनी है. यह योजना ऐसी है कि अगर यह पूरा हो जाये, तो स्टेशन को कई समस्याओं से निजात मिले. भागलपुर रेलवे की ये योजनाएं छोटी नहीं बल्की बहुत बड़ी है. दो बड़ी योजना रेलवे बोर्ड के पास है, तो एक पटना में पड़ी है.
जगदीशपुर में बनने वाला न्यू भागलपुर स्टेशन, 190 करोड़ की है योजना
जगदीशपुर में बनने वाले न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन की फाइल कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड को भेज दी गयी है. न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन निर्माण और वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए 190 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं. फूट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, नि:शक्त यात्रियों के लिए हर प्लेटफॉर्म, फूड-प्लाजा, एटीएम सहित यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान न्यू भागलपुर स्टेशन पर रखा जायेगा. वहीं, यार्ड का पूरी तरह सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसके अलावा यार्ड का भी रिमॉडलिंग किया जायेगा लेकिन इस फाइल पर अंतिम मुहर रेलवे बोर्ड को लगाना है और यह फाइल बोर्ड के पास है. योजना की डीपीआर की जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिली थी. जिसने इसे सौंप दिया है.1094 करोड़ की लागत से बनने वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास
भागलपुर ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयले की रैक को उत्तर बिहार के किसी भी कोने तक पहुंचने के लिए 1094 करोड़ से बनने वाले इकोनॉमिक-कॉरिडोर की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दी गयी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल से पास होने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. इसके पहले जमालपुर तक 53 किमी एरिया में तीसरी लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. कंस्ट्रक्शन पूर्व रेलवे भागलपुर ने फिर से री-स्टीमेंट तैयार कर के योजना बनायी और उसे तैयार कर बोर्ड को भेजा था, बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी थी. केंद्रीय मंत्री मंडल से मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा.
53 किलोमीटर तक बिछेगी तीसरी लाइन
गंगा से भागलपुर स्टेशन तक पानी लाने की 15 करोड़ की योजना वाइल्ड लाइफ के पास अटकी
गंगा के पानी के लिए बना है जलमीनार, यहां ले जाना है पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश