Bhagalpur news यातायात डीएसपी के नेतृत्व में 1.02 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 11:50 PM
feature

सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे नवगछिया में 31 मई व एक जून को यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कुल 150 से अधिक वाहनों की गहन जांच में बिना हेलमेट, बीमा विफल, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. कुल मिला कर 1, 02,000 का जुर्माना वसूला. डीएसपी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. हेलमेट पहनना, वैध बीमा कराना और नंबर प्लेट लगवाना सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है. तीन सवारी बैठा कर चलना खतरनाक है, इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें. उन्होंंने कहा कि नवगछिया में वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नवगछिया को एक सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात वाला शहर बनाया जाए. स्थानीय लोगों ने भी अभियान की सराहना कर कहा कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और सड़क हादसों पर लगाम लगेगी. यातायात विभाग के पहल को सकारात्मक कदम मानते हुए सभी ने यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि आगे भी इस तरह के अभियान से शहर सुरक्षित बनेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version