Bhagalpur news मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज
पीरपैंती सुंदरपुर की सुशीला देवी ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.
By JITENDRA TOMAR | April 22, 2025 1:58 AM
पीरपैंती सुंदरपुर की एक महिला सुशीला देवी ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करा 20 अप्रैल को शाम गोपी पासवान व जीतू पासवान पर दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करने तथा मना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.जब मेरा लड़का बचाने आया, तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया.
पीरपैंती रेलवे स्टेशन से हटेगा अतिक्रमण
पीरपैंती रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना से सौंदर्यीकरण और विकसित हो गया, लेकिन प्लेटफॉर्म एक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क संकीर्ण है. रेलवे ने भागलपुर डीएम, पीरपैंती सीओ को स्टेशन जाने वाले प्लेटफार्म संख्या एक के मुख्यद्वार से अतिक्रमण मुक्त के लिए पूर्व में पत्र प्रेषित किया था. सीओ मनोहर कुमार ने स्टेशन में मुख्य गेट ऑटो स्टैंड से बजरंगबली मंदिर को छोड़ अन्य घरों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए नोटिस जारी कर 15 दिनों में खाली करने का आदेश दिया है. सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को 24 मार्च को ही नोटिस भेज दी है. लोगो ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त होने से अमृत भारत स्टेशन की रौनक दिखने लगेगी.
प्रशांत किशोर के पीरपैंती आगमन पर कार्यक्रम
हाल बेहाल ,जलजमाव से जनता परेशान
पीरपैंती बाराहाट के पंडाल के पास वाली सड़क के पास नाला जाम होने से स्थिति बद से बदतर हो गयी है. गुड्डू खेतान ने बताया कि नरकीय स्थिति से हर रोज दो चार होना पड़ता है. अभी हाल फिलहाल ही बीच रोड को काट कर नाला का निर्माण किया गया था. मुखिया लालमणि साह ने बताया कि नाला जाम हो गया है. कल से काम शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .