कहलगांव प्रखंड के अंतीचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. दयालपुर गांव के ठाकुर टोला में बच्चे मकई का भुट्टा पका रहे थे. उसी क्रम में आग लग गयी. घर के बड़े-बुजुर्ग उसड़ी बहियार में मिर्च की खेती करने गये थे. इधर, देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी में नागो ठाकुर, शंकर ठाकुर, महेश ठाकुर, सुखाड़ी ठाकुर, पवन ठाकुर, सुबोध ठाकुर आदि के घर पूर्ण रूप से जल कर राख हो गये. सुबोध ठाकुर के घर में रखे नौ क्विंटल गेहूं, 60 हजार रुपये नकद भी जल गये. वहीं, सभी के घरों में खाने-पीने के सामान, अनाज, कपड़ा-लत्ता आदि जल गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि एक दर्जन घर जले हैं. आग लगने की सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें