bhagalpur news. मायागंज अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी आग, मची अफरातफरी

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज के शिशु वार्ड के पास जनरेटर रूम में शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गयी.

By ATUL KUMAR | June 22, 2025 12:24 AM
feature

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज के शिशु वार्ड के पास जनरेटर रूम में शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गयी. इसके बाद शिशु वार्ड में अफरातफरी का माहौल हो गया. इलाज कराने पहुंचे परिजन अपने बच्चों को लेकर इधर-उधर भागने लगे. समय रहते डायलिसिस सेंटर नेफ्रोप्लस के कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही डायलिसिस कर्मियों ने अग्निशमन सिलेंडर के सहारे आग पर काफी हद तक काबू कर लिया. इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया.

जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण जनरेटर में ही आग लग गयी थी. नेफ्रोप्लस के कर्मी राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार, हैदर, स्वीटी और हिना की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मियों ने बताया कि यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो गंभीर हादसा हो सकता था. जनरेटर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं अस्पताल के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. वहीं सूचना मिलते ही जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने कहा है कि आग लगने से एक जनरेटर जल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version