Bhagalpur news ट्रैक्टर के साइड देने के विवाद में गोलीबारी, एक जख्मी
ट्रैक्टर के साइड देने के विवाद में गोपालपुर थाना के नवटोलिया कांटीधार में गोलीबारी में अजय मंडल का पुत्र सहगाव मंडल(15) घायल है.
By JITENDRA TOMAR | July 30, 2025 11:51 PM
ट्रैक्टर के साइड देने के विवाद में गोपालपुर थाना के नवटोलिया कांटीधार में गोलीबारी में अजय मंडल का पुत्र सहगाव मंडल(15) घायल है. घटना रात के नौ बजे के बाद की है. पिता ने बताया कि मैं अपने घर में पूजा कर रहा था. बड़ा लड़का कांटीधार में ट्रैक्टर चला रहा था. मझला लड़का ट्रैक्टर पर बैठा था. दूसरी तरफ से गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर आ रहा था. ट्रैक्टर के साइड देने को ले विवाद हो गया. उसने मेरे पुत्र से कहा तुम अपने पिता को बुलाओ. पुत्र के फोन करने पर कांटी धार गया, तो तीनों लोग हथियार से लैस थे. हम हथियार से लैस देख वहां से भागने लगे. तीनों आरोपित गोली फायर करने लगे. लगभग 15 गोली फायर की. एक गोली मेरे पुत्र सहवाग के सीने को छूते हुए निकल गयी. जख्म गहरा नहीं है. जानकारी गोपालपुर थाना की पुलिस की दी गयी. गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुत्र को इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी लेकर पहुंच रहे हैं.गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार कुछ भी बोलने से इंकार किया.
फर्जी सीआरपीएफ अफसर बन घूम रहा था मोबाइल चोर, धराया
श्रावणी मेले में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोरअरविंद आश्रम के संचालकों की सतर्कता से पकड़ा गया. पकड़े गये युवक के पास सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है. जमुई के निमरगंज का कांवरिया राहुल कुमार अरविंद आश्रम में ठहरे थे. उनका मोबाइल आश्रम परिसर से चोरी हो गया था. आश्रम संचालकों ने सूचना दी कि चोर पकड़ा गया है और उसके पास से उनका मोबाइल बरामद हुआ है. पकड़े गये चोर की पहचान अंकित आनंद, गोपाल रोड, सुलतानगंज के रूप में हुई है. आश्रम संचालकों के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व मोबाइल चोरी के बाद वह सतर्क थे. शनिवार को आरोपित एक बार फिर आश्रम पहुंचा. शक के आधार पर जांच में राहुल कुमार का मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ. सूचना मिलने पर कांवरिया आश्रम पहुंच अपने मोबाइल की पहचान की. मोबाइल चोर को मोबाइल सहित सुलतानगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. कांवरिया राहुल कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .