लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर गांव में रविवार शाम गोली चलने की घटना में सात वर्षीय राबिया घायल हो गयी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया गया. घायल बच्ची के पिता मो छोटू ने बताया कि शाम करीब सात बजे उनकी बेटी घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान गांव का ही प्लॉटर कामिल वहां पहुंचा और अचानक गोली चला दी. गोली राबिया के दाहिने तरफ छाती में लगी. मो छोटू के अनुसार, कामिल दरअसल उन्हें मारने आया था. लेकिन उस वक्त राबिया सामने थी, जिस कारण उसे गोली लग गयी. छोटू ने बताया कि कामिल से उनका पुराना विवाद है. वह उनके घर के रास्ते को प्लॉटिंग के जरिए बंद कर रहा था. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो कामिल ने गोली चला दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) चंद्रभूषण और लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच की. थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि गोलीबारी में एक बच्ची घायल हुई है. गोली किसने चलायी और इसके पीछे कारण क्या है, यह जांच का विषय है. मामले में दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें