Bhagalpur news स्व सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मनायी

एनडीए कार्यालय बिहपुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी .

By JITENDRA TOMAR | May 14, 2025 1:35 AM
feature

बिहपुर एनडीए कार्यालय बिहपुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी .मौके पर विधायक इ.शैलेंद्र मौजूद थे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो व ब्रजेश चौधरी और संचालन अभय कुमार राय ने किया. मौके पर बिहपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड से पहुंचे काफी संख्या में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. विधायक शैलेंद्र ने कहा कि प्रखंड के हरियो के त्रिमुहान कोसीघाट पर 20 करोड़ रुपये की बनने वाला प्रस्तावित पीपापुल का नामकरण स्व सुशील कुमार मोदी के नाम पर होगा. मौके पर प्रो गौतम, दिनेश यादव, रूपेश कुमार रूप, इ कुमार गौरव, रंजीत गुप्ता, अजय, लालमोहन, सिंटू व सदानंद समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थिति थे. बिहपुर विस के तीनों मंडलों में 16 से 23 मई तक तिरंगा यात्रा दलगत भावना से परे होगा. बिहपुर में 16 को अपराह्न चार बजे तिरंगा यात्रा निकलेगी.

पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

मच्छरों से बचाव के लिए नपं ने कराया फॉगिंग

नगर पंचायत पीरपैंती ने वार्ड पांच व 11 में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फागिंग कराया. कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष सोनिका देवी की देखरेख में छिड़काव कराया जा रहा है. छिड़काव करने वाले कर्मचारी के साथ लाल बहादुर यादव, सानू कुमार, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता थे. नगर पंचायत में शाइनिंग बोर्ड भी वार्ड दो से लगाना शुरू हो गया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने बताया कि जल्द ही पूरे वार्ड में छिड़काव कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version