बिहपुर एनडीए कार्यालय बिहपुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी .मौके पर विधायक इ.शैलेंद्र मौजूद थे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो व ब्रजेश चौधरी और संचालन अभय कुमार राय ने किया. मौके पर बिहपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड से पहुंचे काफी संख्या में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. विधायक शैलेंद्र ने कहा कि प्रखंड के हरियो के त्रिमुहान कोसीघाट पर 20 करोड़ रुपये की बनने वाला प्रस्तावित पीपापुल का नामकरण स्व सुशील कुमार मोदी के नाम पर होगा. मौके पर प्रो गौतम, दिनेश यादव, रूपेश कुमार रूप, इ कुमार गौरव, रंजीत गुप्ता, अजय, लालमोहन, सिंटू व सदानंद समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थिति थे. बिहपुर विस के तीनों मंडलों में 16 से 23 मई तक तिरंगा यात्रा दलगत भावना से परे होगा. बिहपुर में 16 को अपराह्न चार बजे तिरंगा यात्रा निकलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें