सावन की पहली सोमवारी से एक दिन पूर्व रविवार को सुलतानगंज हजारों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरने पहुंचे. बोल बम के जयकारों से इलाका गूंज उठा. श्रावणी मेला में रविवार हमेशा भीड़ डाकबम की रहती है. दिन में तीखी धूप ने कांवरिया को परेशान को किया. दोपहर बाद मौसम सुहावना होने के बाद काफी राहत मिली. रविवार तड़के गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. दूर-दराज से आये कांवरियों ने स्नान कर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया. कांवर में जल भर कर देवघर के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ की.श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सफाई की विशेष व्यवस्था थी. देर रात तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार को रात 10 बजे तक 1,67,409 कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए. 4269 डाकबम में 118 महिला डाक कांवरिया ने प्रमाण पत्र लेकर सोमवारी जल चढ़ाने देवघर रवाना हुए है. सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों को घाटों व प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया था. नियंत्रण केंद्रों से पल-पल की जानकारी ली जा रही थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात थे. एसएसपी हृदयकांत स्वयं मेले की निगरानी कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. पहली सोमवारी को लेकर पुलिस अलर्ट है. क्राउड कंट्रोल प्राथमिकता है. सोमवार को जल उठाने के लिए रविवार देर शाम से कांवरियाें का सुलतानगंज पहुंचना शुरू हो गया था. देर रात तक अच्छी भीड़ रही.
संबंधित खबर
और खबरें