Bhagalpur news घोघा-प्रशस्तडीह मार्ग पर बह रहा पांच फीट पानी

गंगा का पानी तेजी से घोघा के निचले इलाकों में फैल रहा है. मार्ग पर चार से पांच फीट पानी का तेज बहाव होने लगा.

By JITENDRA TOMAR | July 23, 2025 12:59 AM
an image

गंगा का पानी तेजी से घोघा के निचले इलाकों में फैल रहा है. कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. मंगलवार को बाढ़ के पानी से घोघा-प्रशस्तडीह मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया. आवागमन पूरी तरह ठप है. मार्ग पर चार से पांच फीट पानी का तेज बहाव होने लगा. प्रशस्तडीह का घोघा बाजार से संपर्क भंग हो गया है. प्रशस्तडीह मुखिया अतुल पांडे, तरूण पांडे, प्रणव पांडे, अभय पांडे ने बताया कि आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र विकल्प है. सरकारी नाव की सीओ से मांग की जायेगी. घोघा के दिलदारपुर, इमादपुर के घर के चारों ओर पानी से फैल गया है. पुरानी आठगामा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है.

बाढ़-कटाव से घर बचाने की कर रहे प्रार्थना

गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

शाहकुंड. जगरिया पंचायत के भट्टाचक गांव के बबलू सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार (7) दोस्तों के साथ गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के क्रम में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. हिमांशु दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version