गंगा का पानी तेजी से घोघा के निचले इलाकों में फैल रहा है. कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. मंगलवार को बाढ़ के पानी से घोघा-प्रशस्तडीह मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया. आवागमन पूरी तरह ठप है. मार्ग पर चार से पांच फीट पानी का तेज बहाव होने लगा. प्रशस्तडीह का घोघा बाजार से संपर्क भंग हो गया है. प्रशस्तडीह मुखिया अतुल पांडे, तरूण पांडे, प्रणव पांडे, अभय पांडे ने बताया कि आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र विकल्प है. सरकारी नाव की सीओ से मांग की जायेगी. घोघा के दिलदारपुर, इमादपुर के घर के चारों ओर पानी से फैल गया है. पुरानी आठगामा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें