Bhagalpur news पांच कांवरियों की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया जाम

आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की सुबह शाहकुंड थाना के सामने शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन व हंगामा कर सड़क जाम कर दिया.

By JITENDRA TOMAR | August 5, 2025 12:15 AM
an image

शाहकुंड-सुलतानगंज मुख्य पथ बेलथू महतो स्थान से आधा किलोमीटर आगे रविवार के रात कांवरियों का पिकअप सड़क किनारे नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की सुबह शाहकुंड थाना के सामने शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन व हंगामा कर सड़क जाम कर दिया. परिजन सहायता राशि देने की गारंटी देने व घटनास्थल पर जिले के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशितों ने शाहकुंड मुख्य बाजार मंदिर चौक थाना के सामने और हरपुर मोड़ पर बांस की बैरिकेडिंग कर मुख्य बाजार में प्रवेश बंद कर दिया था. शाहकुंड थाना के सामने लोगों ने शव को सड़क पर रख आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय अधिकारी जाम तुड़वाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन उनके आश्वासन को तवज्जो नहीं दे रहे थे. सूचना पर एसडीएम विकास कुमार, डीएसपी नवनीत कुमार, बीडीओ राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण, विधायक ललित नारायण मंडल, जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दे जाम हटवाया. आक्रोशित परिजन सुबह छह बजे से 11 बजे तक मुख्य सड़क पर डटे रहे. थाना के पुलिस कर्मियों से नोकझोंक : थाना परिसर में रखे शव को परिजन मुख्य सड़क पर ले जाने लगे, तो परिजनों और पुलिस कर्मियों में नोकझोंक हुई. सौ फीट पहले ही पिकअप असंतुलित हो गया था. असंतुलित पिकअप सड़क को छोड़ गिली मिट्टी में चलते हुए घटनास्थल के पास बिजली के तार को तोड़ नदी में जा गिरा. पिकअप चालक ने मिट्टी से वाहन को सड़क पर लाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. पिकअप के नदी में गिरने के बाद पानी में दम घुटने या बिजली करंट की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे. बिजली के तार घटनास्थल के पास झूल रहे थे. तीन किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतार : आक्रोशित परिजनों के जाम से तीन किलोमीटर मकंदपुर चौक से शांतिनगर गांव तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सड़क जाम से कांवरियों की बस सड़क पर खड़ी रही. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाहकुंड-सुलतानगंज पथ का निर्माण कार्य आधा अधूरा : शाहकुंड-सुलतानगंज पथ पांच वर्षों से जर्जर है. इस वर्ष इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो अभी अधूरा है. सावन में कांवरियों के इस मार्ग से आवागमन की सूचना पर अधिकारियों ने आनन-फानन में सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया. यह सड़क काफी कम चौड़ाई की बनी है. सामने से दूसरे वाहन के आने पर निकलना असंभव है. इस सड़क के दोनों ओर मिट्टी की भराई बेहतर नहीं होने से कांवरियों का पिकअप मिट्टी में फंस पलट गया. इस मार्ग पर दो पुल का निर्माण कराया गया है, लेकिन डायवर्सन नहीं बनाने से खतरनाक बन हादसे को आमंत्रण दे रहा है. सुलतानगंज से शाहकुंड 12 किलोमीटर की दूरी तय कर कम समय में आने के लिए कांवरिया इस मार्ग का चयन करते हैं. प्रतिदिन इस मार्ग से कांवरिया वाहन आवागमन करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version