कहलगांव, घोघा और सनोखर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन एवं आपसी विवाद में मारपीट में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये हैं. कहलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के शिवकुमारी पहाड़ पर सरकारी जमीन के अवैध कब्जे को लेकर हुई मारपीट की घटना में श्याम लाल यादव की पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मारपीट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसे बाउंड भरवाकर थाना से बेल दिया गया है. वहीं, आपसी विवाद में घायल बैजू टोला के राजू तांती का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. घोघा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फुलकिया की जमीन विवाद में घायल रामचंद्र यादव की पत्नी अनीता देवी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव में आपसी गोतियारी जमीन विवाद के मारपीट में घायल संजय कुमार यादव और पत्नी प्रियंका देवी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें