सन्हौला मध्य विद्यालय मड्डा में मंगलवार को एक शिक्षक ने प्रार्थना सत्र के दौरान पांच छात्राओं की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई इस बेरहमी से की गयी कि छात्राएं मूर्छित होकर विद्यालय परिसर में ही गिर पड़ीं. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, दर्जनों आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गये. छात्राओं ने घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद अभिभावकों व आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा शुरू कर दिया और आक्रोशित होकर स्कूल के सभी कमरे में ताला जड़ दिया. पूरे दिन विद्यालय परिसर में हंगामा से पढ़ाई बाधित रही. मूर्छित छात्रा जीनत परवीन, शबरा खातून, रुकेया खातून, अलतफा परवीन और अर्चना कुमारी को सन्हौला पीएचसी में भर्ती कराया गया. इससे पूर्व मूर्छित छात्राएं अपने अभिभावकों व प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और बीडीओ व बीईओ को घटना की जानकारी देते हुए दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें