Bhagalpur news शिक्षक की पिटाई से पांच छात्राएं मूर्छित, अभिभावकों का स्कूल में हंगामा, तालाबंदी

सन्हौला मवि मड्डा में मंगलवार को एक शिक्षक ने पांच छात्राओं की पिटाई कर दी. पिटाई छात्राएं मूर्छित होकर विद्यालय परिसर में ही गिर पड़ीं.

By JITENDRA TOMAR | August 6, 2025 12:28 AM
an image

सन्हौला मध्य विद्यालय मड्डा में मंगलवार को एक शिक्षक ने प्रार्थना सत्र के दौरान पांच छात्राओं की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई इस बेरहमी से की गयी कि छात्राएं मूर्छित होकर विद्यालय परिसर में ही गिर पड़ीं. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, दर्जनों आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गये. छात्राओं ने घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद अभिभावकों व आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा शुरू कर दिया और आक्रोशित होकर स्कूल के सभी कमरे में ताला जड़ दिया. पूरे दिन विद्यालय परिसर में हंगामा से पढ़ाई बाधित रही. मूर्छित छात्रा जीनत परवीन, शबरा खातून, रुकेया खातून, अलतफा परवीन और अर्चना कुमारी को सन्हौला पीएचसी में भर्ती कराया गया. इससे पूर्व मूर्छित छात्राएं अपने अभिभावकों व प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और बीडीओ व बीईओ को घटना की जानकारी देते हुए दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की.

इधर, आरोपित शिक्षक संजय साह का कहना है कि हमने किसी तरह की मारपीट नहीं की है. छात्राएं प्रार्थना सत्र में पीछे खड़ी थी जिसे मैंने आगे लाइन में लगने के लिए बोला. जब वो लोग आगे नहीं आयीं, मैंने सिर्फ डांट-फटकार की. स्कूल प्रधान इसी बात को राजनीतिक रूप देकर तूल दे रही हैं.

संजय साह के खिलाफ अभिभावकों ने की वरीय पदाधिकारियों से शिकायत

विद्यालय में हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं शिक्षक संजय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version