भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीई) की गिनती बिहार के पुराने व प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है. यहां के छात्रों ने हाल ही में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन किया है. कॉलेज के पांच से अधिक छात्रों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में उपप्राचार्य पद के लिए हुआ है. चयनित छात्रों में अमित कुमार गामी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्हें सातवीं रैकिंग मिली. वहीं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र सुमन सौरव को 121वीं रैंक, सिविल इंजीनियरिंग शाखा से अतुल कुमार को 100वीं रैंक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक निधि कुमारी को 152वीं रैंक, सिविल इंजीनियरिंग शाखा से बीटेक संजना कुमारी को 150वीं रैंक प्राप्त हुई. संजना वर्तमान में पटना में बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. इससे पूर्व वह राजकीय पॉलिटेक्निक अरवल में व्याख्याता के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश रॉय ने इन सफलताओं पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. 44 छात्रों का चयन गेट में हुआ. बीसीई की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सह सहायक प्राध्यापक डॉ बबलेश कुमार झा ने बताया कि बीसीई भागलपुर के छात्रों ने गेट परीक्षा में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 43 छात्रों और 2024-25 में 44 छात्रों का चयन गेट में हुआ है, जो कि देश की प्रतिष्ठित तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों द्वारा आयोजित की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें