– नगर विकास विभाग से मिली तकनीकी स्वीकृति
– लाइट नहीं रहने के कारण महीनों से कई जगहों पर है अंधेरा- स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये सोलर लाइट भी कई जगहों पर है बंद
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
2019 में इएसएल कंपनी को निगम क्षेत्र में लाइट लगाने व उसे मेंटेनेंस का पांच साल के लिए मिला था टेंडर
लाइट नहीं रहने के कारण महीनों से कई जगह है अंधेरा
पिछले कई माह से शहर के मुख्य मार्ग से लेकर निगम के 51 वार्डों के कई जगहों में बिजली के पोल में लाइट खराब है. जिस कारण इन जगहों में अंधेरा रहता है. जहां तार में कुछ दिक्कत है, वहां निगम के निर्देश पर एजेंसी के कर्मी लाइट को ठीक कर दे रहे हैं.स्मार्ट सिटी के लगाये सोलर लाइट भी कई जगहों पर है बंद
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्मार्ट सिटी बने भागलपुर शहर में कुल 18 सौ सोलर लाइट लगाये गये. ये लाइट शहर के मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के मुख्य मार्ग, गंगा घाटों सहित कई जगहों पर लगाये गये. स्मार्ट सिटी ने जिस कंपनी को इसे लगाने का टेंडर दिया. उसके द्वारा इसे लगाया गया लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में शहर के कई जगहों पर ये लाइट्स बंद हैं. इसे देखना वाला कोई नहीं है. इसके मेंटेनेंस को लेकर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश