bhagalpur news. साइंस टॉपर आदित्य सेतु जईई में भी लहरा चुके है परचम

भीखनपुर गुमटी नंबर दो के रहने वाले आदित्य सेतु जिले के साइंस (गणित) में जिला टॉप किया है. आदित्य जेईई मेंस की परीक्षा में परचम लहरा चुका है

By ATUL KUMAR | May 1, 2025 1:48 AM
an image

भागलपुर भीखनपुर गुमटी नंबर दो के रहने वाले आदित्य सेतु जिले के साइंस (गणित) में जिला टॉप किया है. आदित्य जेईई मेंस की परीक्षा में परचम लहरा चुका है. वर्तमान में जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा है. छात्र आदित्य ने बताया कि परीक्षा को लेकर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ तैयारी की. परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को टाइम फ्रेम बनाकर प्रतिदिन आठ से दस घंटे तक पढ़ाई की. बताया कि स्कूल में जो पढ़ाई करायी जाती थी, उसे ध्यान से सुनता था. होमवर्क को उसी दिन पुरा कर लेते थे. इस सफलता में स्कूल प्रशासन व शिक्षकों का काफी योगदान रहा. समस्या आने पर शिक्षकों द्वारा उसे शॉट आउट कराया जाता था. छात्र ने बताया कि नये छात्रों को संदेश दिया कि शांत दिमाग से तैयारी करे. नकारात्मक चीजों को दिमाग में नहीं आने दें. छात्र के पिता राजेश मिश्रा माउंट असीसी के शिक्षक हैं. जबकि मां पूजा मिश्रा गृहिणी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version