bhagalpur news. आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में प्रवेश किया बाढ़ का पानी

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर अब जिले की शिक्षा व्यवस्था पर भी दिखने लगा है.

By ATUL KUMAR | August 6, 2025 1:46 AM
an image

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने मंगलवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं, उनकी जानकारी संबंधित विद्यालय से टैग करते हुए तत्काल जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये. कहा कि रिपोर्ट में लापरवाही बरतने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि मुख्यालय से जो भी गाइडलाइंस बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के लिए जारी किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए.

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित विभिन्न स्कूलों में अब तक सिर्फ दो विद्यालयों को टैग किया गया है, जबकि अन्य की रिपोर्ट लंबित है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस संकट की घड़ी में हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और वैकल्पिक व्यवस्था समय रहते की जा सके.

मध्य विद्यालय, दुधैला नारायणपुर

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कहारपुर बिहपुर

प्राथमिक विद्यालय, संत नगर रजंदीपुर (सबौर)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version