मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने मंगलवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं, उनकी जानकारी संबंधित विद्यालय से टैग करते हुए तत्काल जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये. कहा कि रिपोर्ट में लापरवाही बरतने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि मुख्यालय से जो भी गाइडलाइंस बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के लिए जारी किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें