Bhagalpur news दियारा क्षेत्रों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, जनजीवन प्रभावित
सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में गंगा का बढ़ता जलस्तर अब चिंता का कारण बनता जा रहा है.
By JITENDRA TOMAR | July 23, 2025 12:32 AM
सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में गंगा का बढ़ता जलस्तर अब चिंता का कारण बनता जा रहा है. कल्याणपुर, मोतीचक, नवटोलिया और तिलकपुर जैसे दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. जिससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कल्याणपुर नवटोलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के चारों ओर बाढ़ का पानी भर गया है. बच्चों और शिक्षकों को विद्यालय तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. तिलकपुर दियारा में भी बाढ़ का पानी धीरे-धीरे फैल रहा है. ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. गनगनियां पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि कई वार्डों के टोले पानी से घिरने लगे हैं.
स्थिति पर रखी जा रही नजर, राहत व बचाव कार्य की चल रही तैयारी : सीओ
बाढ़-कटाव से घर बचाने की कर रहे प्रार्थना
नवगछिया रंगर प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव के लोग आंधी व बरसात में हाथ जोड़े भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मेरा घर बच जाए. जहांगीरपुर बैसी में बाढ़ का पानी घर के पास पहुंच गया. अब कटाव का खतरा मंडराने लगा है. जहांगीरपुर बैसी को कटाव से बचाने के लिए फ्लड फाइटिंग का काम आरंभ कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार कटाव निरोधी कार्य नाम मात्र है. मो अस्फाक के घर के पीछे बाढ़ का पानी दीवार छू रहा है. गांव के लोग प्रार्थना कर रहे हैं तेज हवा के साथ बारिश न हो. घर के किनारे की मिट्टी कट कर नदी में बह जायेगी और घर नदी में समा जायेगा.ग्रामीण मो इश्तेखार फ्लड फाइटिंग कार्य और तेज करने की बात कह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .