bhagalpur news. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 29 को सैंडिस स्टेडियम में

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 29 जुलाई से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित की जायेगी.

By ATUL KUMAR | July 25, 2025 1:33 AM
an image

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 29 जुलाई से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि बालक अंडर-15 व बालक-बालिका वर्ग में अंडर-17 के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सुबह नौ बजे से मैच शुरू होगा. बताया कि जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की विजेता रही टीम ही भाग लेंगे. जिन्होंने सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के पोर्टल पर निबंधन कराया है. बिना निबंधन कराये किसी भी विद्यालय को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. अंडर-15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2011 तथा अंडर- 17 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के जन्म तिथि एक जनवरी 2009 के बाद होनी चाहिए. इसके पहले वाले जन्म प्रमाणपत्र के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. प्रतियोगिता के समय निबंधित खिलाड़ियों का ऑनलाइन पोर्टल की हार्ड कॉपी, आधार कार्ड की छाया प्रति विद्यालय पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र पिछले वर्ष का अंक प्रमाणपत्र, योग्यता प्रमाणपत्र दस्तावेज पर विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना चाहिए. बिना विद्यालय पहचान पत्र समर्पित करने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. किसी टीम के तीन खिलाड़ियों की उम्र या अन्य प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पायी जाती है, तो पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर से बाहर कर दिया जायेगा. साथ ही खेल में अनुशासनहीनता से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम ही प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता, जो 30 जुलाई को सैंडिस कंपाउंड में खेली जायेगी. उसमें भाग लेने के लिए क्वालीफाई करेंगी. अंडर-17 आयु वर्ग बालक एवं बालिका की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चार अगस्त से बेगूसराय में एवं अंडर-15 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नालंदा में आयोजित की जायेगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम 64वां राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version