– पांच पदों के लिए रिजल्ट की घोषणा 11 अगस्त को
वरीय संवाददाता, भागलपुर
ट्रिपल आइटी में पहली बार डिजिटल चुनाव पोर्टल से छात्र परिषद का चुनाव सोमवार को कराया गया. छात्र-निर्मित आइआइआइटीबीएच ऑनलाइन चुनाव पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों ने वोट डाला. कुल पांच पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें उपाध्यक्ष छात्र जिमखाना परिषद (एसजीसी), महासचिव सांस्कृतिक बोर्ड, महासचिव छात्रावास कार्य बोर्ड, महासचिव खेल बोर्ड व महासचिव तकनीकी बोर्ड, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के तहत चुनाव संपन्न कराया गया है. एसजीसी के विभिन्न कार्यकारी पदों के चयन के लिए पात्र छात्रों का साक्षात्कार सात अगस्त को होगा. चुनाव का परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जायेगा.
छात्रों ने किया डिजिटल चुनाव पोर्टल विकसित
छात्र कल्याण के एसोसिएट डीन डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने छात्रों के प्रयासों पर गर्व व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे छात्र शैक्षणिक क्षेत्र से परे संस्थान के विकास में योगदान दे रहे हैं. उनका कौशल, समर्पण और नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है. यह चुनाव न केवल एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया थी, बल्कि छात्रों के तकनीकी नवाचार, प्रबंधन कौशल और नेतृत्व क्षमता का भी एक उल्लेखनीय प्रदर्शन था. इस पहल ने ट्रिपल आइटी भागलपुर में एक नया मानदंड स्थापित किया है. भविष्य में और अधिक छात्र-संचालित डिजिटल नवाचारों के द्वार खोलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश