bhagalpur news. बेसहारा बच्चों में नई उम्मीद जगाने के लिए साथी कमेटी का गठन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उपेक्षित, संकटग्रस्त एवं बेसहारा बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए साथी समिति का गठन किया गया

By ATUL KUMAR | May 26, 2025 12:47 AM
feature

भागलपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उपेक्षित, संकटग्रस्त एवं बेसहारा बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए साथी समिति का गठन किया गया. इस समिति का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की पहचान कर उन्हें आधार नामांकन, विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. समिति के सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी की देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इसमें सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह एवं बालिका गृह के अधीक्षक, पैनल अधिवक्ता संदीप झा व राघवनंदन, पारा विधिक स्वयंसेवक पीयूष कुमार झा, कामदेव दास, उत्तम कुमार एवं पींकू कुमार की उपस्थिति रही. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय साथी समिति प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में विशेष अभियान चलाएगी. यह अभियान 27 जून से पांच अगस्त तक चलेगा. इस दौरान समिति द्वारा संकटग्रस्त, असहाय और उपेक्षित बच्चों की पहचान की जाएगी. इसके बाद ऐसे बच्चों को आधार कार्ड, कानूनी सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस अभियान का मकसद है कि कोई भी बच्चा समाज की मुख्यधारा से वंचित न रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version