bhagalpur news. इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति का गठन, सचिव ने कहा- करेंगे केस

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति के गठन को लेकर विवाद गहराने लगा है.

By ATUL KUMAR | June 30, 2025 12:36 AM
an image

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति के गठन को लेकर विवाद गहराने लगा है. इसे लेकर मुस्लिम एजुकेशन कमेटी व स्कूल के सचिव आमने-सामने हैं. मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) के महासचिव हारिस फरीद अहमद खान ने रविवार को मुस्लिम डिग्री कॉलेज में प्रेसवार्ता कर बताया कि इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति का गठन किया गया है. समिति में मो अरशद रजा को अध्यक्ष व सचिव अधिवक्ता मो शम्सउद्दीन है. जबकि सदस्य के रूप में सैयद सरवर अली हाशमी, मो उरुज अहमद मसूद, मो मतिउर रहमान, मो हसन अहमद, मो तबरेज खान व मो नुरूल हक है. साथ ही महासचिव ने नयी प्रबंध समिति से कहा कि तत्काल कार्यभार स्कूल में ग्रहण करें. उधर, स्कूल के वर्तमान सचिव जावेद खान ने कहा कि नयी समिति मान्य नहीं है. यह समिति कहीं से भी जायज नहीं है. जबरदस्ती नयी समिति बनाने पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. महासचिव हारिस फरीद अहमद खान ने कहा कि स्कूल के पूर्व सचिव जावेद खान से चार्ज शीघ्र लें.

वहीं, स्कूल के नये प्रबंध समिति के सचिव अधिवक्ता मो शम्सउद्दीन ने कहा कि जल्द ही समिति के सदस्यों से मशवरा कर स्कूल का चार्ज लिया जायेगा. इसे लेकर तिथि भी तय की जायेगी. मौके पर एमईसी के अध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील, संयुक्त सचिव आरिफ अली, उपाध्यक्ष सैयद अफजल अहमद, इबरार हुसैन उर्फ बेला, मोकर्रम खान सहित नये समिति के सभी सदस्य आदि मौजूद थे.

फारूक अली व मो इस्लाम कमेटी बनाते, तो उसे मानते – जावेद खान

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल के वर्तमान सचिव जावेद खान ने कहा कि एमईसी की तथाकथित कमेटी द्वारा स्कूल पर जबरन नयी प्रबंध समिति थोपा जा रहा है, जो कहीं से वैध नहीं है. बताया कि एमईसी के अध्यक्ष मो इस्लाम व महासचिव प्रो फारूक अली द्वारा नयी प्रबंध समिति बनायी जाती, तो उसे जरूर मानता. बाकी कमेटी को नहीं मानते हैं, लेकिन कुछ लोग साजिश कर एमईसी को बदनाम कर रहे हैं. स्कूल में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई करते हैं. ऐसे में स्कूल को बंद नहीं होने देंगे. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ेगा, तो जायेंगे. जनता ने उन्हें जीता कर स्कूल का सचिव बनाया है. बताया कि एमईसी का चुनाव को लेकर घोषणा की गयी है. चुनाव जीत कर आये, उसे माना जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version