भागलपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत नॉकआउट मार्शल आर्ट क्लब परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने की. बैठक में बिहार स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन की कार्यप्रणाली तथा बिहार में बॉक्सिंग खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि बिहार स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार यादव का स्वागत शाहकुंड प्रखंड के खिलाड़ियों ने किया. जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने शाहकुंड प्रखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया. सर्वसम्मति से साजन कुमार को संगठन का प्रखंड सचिव मनोनीत किया. जिला अध्यक्ष कहा कि जिला जिला के सभी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है. मौके पर शेखर कुमार, आलोक कुमार, मिस्टर कुमार, सुभाष कुमार, सागर कुमार, जागृति कुमारी, मुस्कान कुमारी, आयुष कुमार, आकाश कुमार, कुणाल साहनी, दिव्यांशु कुमार, अर्जित कुमार, युवांश देव, अंकुश कुमार, मोनिका कुमारी, अमृता कुमारी, अमर कुमार, दिलबर कुमार एवं पीयूष कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें