सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला निवासी पूर्व पार्षद सुभाष पोद्दार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पूर्व पार्षद ने थाना में आवेदन देते न्याय की गुहार लगायी है. पूर्व पार्षद ने पुलिस को दिये आवेदन में नामजद द्वारा गोली से छलनी कर जान मारने का धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है. आवेदन में धमकी देने वाले का नाम पुलिस को बताते हुए पूर्व पार्षद ने कहा कि जमीन विवाद से संबंधित ग्रामीण स्तर के पंचायत में पूर्व में मौजूद था. पूर्व पार्षद ने बताया कि विगत चार अप्रैल को पुलिस प्रशासन के सहयोग करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है. जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें