नवगछिया नदी थाना के पूर्व थानेदार व वर्तमान में बिहार एसटीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकुंद मुरारी की सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह 10 बजे मौत हो गयी. वह बिहार एसटीएफ की टीम के साथ सरकारी स्काॅर्पियो से मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने गुजरात सूरत जा रहे थे. बुधवार की सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश के रतलाम जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्कार्पियो वाहन पलट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. एसआई मुकुंद मुरारी व एसटीएफ जवान विकास कुमार की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गयी. दुर्घटना में एक दारोगा समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार एसटीएफ व पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार सुमन, खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, खरीक पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी डाॅ नीरज कुमार दिवंगत दारोगा के बैचमेट विक्रम कुमार, अविनाश राउत, सनोज कुमार राजवंशी, राहुल कुमार, नवगछिया डीआईयू प्रभारी अमित कुमार, पीएसआई सौरभ कुमार सिंह, अनुराधा कुमारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
संबंधित खबर
और खबरें