Bhagalpur news नाली का पानी खेत में बहाने को ले दो पक्षों में मारपीट में चार घायल

इस्माइलपुर थाना बेदीराय टोला में नाली का पानी खेत में बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में चार लोग घायल हो गये हैं.

By JITENDRA TOMAR | June 26, 2025 1:41 AM
an image

इस्माइलपुर थाना बेदीराय टोला में नाली का पानी खेत में बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में चार लोग घायल हो गये हैं. गोली लगने से स्व जर्नादन राय का पुत्र गोपाल राय घायल हो गये है. मारपीट में तीन व्यक्ति घायल है. गोपाल राय नाली का पानी खेत में बहा रहे थे, इसका विरोध पंकज यादव कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हुई. गोली लगने से गोपाल राय जख्मी हो गये. गोली गोपाल राय के सिर को छूते निकल गयी. जख्मी को इस्माइलपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. इस्माइलपुर पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट में पंकज यादव यादव, सुमन यादव व पंकज यादव का पुत्र घायल हो गया है. तीनों घायलों को इलाज के लिए इस्माइलपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. एक पक्ष से अटल कुमार राय के बयान पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरे पक्ष से घायल पंकज यादव की पत्नी रीता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गोपाल राय को गोली लगने की पुष्टि चिकित्सक नहीं कर रही है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वहां गोली चली है. पुलिस मामले की जांच करी है. नाली का पानी खेत में बहाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पैरडोमिनियामाल व वासुदेवपुर पंचायत में कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

शिक्षिका के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह

शाहकुंड खुलनी पंचायत के प्रावि सादपुर की शिक्षिका सपना कुमारी के स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह हुआ. शिक्षिका के लंबे समय के कार्यकाल की लोगों ने सराहना की. मौके पर एचएम दिलीप कुमार, सीमा कुमारी, बबीता कुमारी, चांदनी कुमारी मौजूद थी.

सात घंटे बिजली की आपूर्ति ठप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version