Bhagalpur news कार -टोटो की टक्कर में महिला सहित चार लोग घायल
नवगछिया महदत्तपुर टाेल प्लाजा के पास कार -टोटो की टक्कर में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये.
By JITENDRA TOMAR | April 14, 2025 11:50 PM
नवगछिया महदत्तपुर टाेल प्लाजा के पास कार -टोटो की टक्कर में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में खगड़िया परवत्ता थाना शहरबन्ना के पवन शर्मा की पत्नी अंजू कुमारी, प्रीतम शर्मा की पत्नी श्वेता कुमारी, अमित शर्मा की पत्नी प्रियंका कुमारी, अमित शर्मा का पुत्र बलराम कुमार शामिल है. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में अंजु कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. सभी लोग टोटो पर सवार होकर मेला देखने गये थे. मेला देख कर लौट रहे थे, इस दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये.
दंपती में विवाद, पत्नी ने की आत्महत्या
पीरपैंती ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के प्यालापुर मोड़ के पास सोमवार को दीपक साह की पत्नी चंदा देवी ने दंपती विवाद के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसे दरवाजा तोड़ कर घर से निकाला तथा रेफरल अस्पताल ले गये.डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही ईशीपुर थानाध्यक्ष पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम के समय दंपती में कुछ विवाद हुआ था. गुस्से में वह कमरे में गयी तथा छत पर लगे लोहे के हुक में रस्सी से फांसी लगा झूल गयी,जिससे उसकी मौत हो गयी.पति से पूछताछ की जा रही है
नाबालिग लापता,केस दर्ज़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .