घोघा थाना क्षेत्र से चोरी के 20 टोटो, 33 बैट्री, चार चक्का व दो शॉकर सहित गिरोह के चार सदस्य व चोरी का सामान खरीदने वाले तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी छिनतई के हाॅट स्पाॅट पर छापेमारी की जा रही है. 10 अप्रैल को भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहरी क्षेत्र से टोटो चोरी कर बैट्री एवं उसके पार्ट्स निकाल कर बेचने एवं टोटो को लावारिस अवस्था में छोड़ने वाला गिरोह के कुछ सदस्य घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नूचक पुस्तकालय के पास जमा हुए हैं. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी व पुलिस उपाधीक्षक नगर शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नुचक पुस्तकालय के पास से दो युवक गौतम कुमार एवं पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया. गौतम कुमार की निशानदेही पर दो युवक राहुल कुमार को घोघा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. एक एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. गौतम कुमार व विधि विरुद्ध बालक की निशानदेही पर कुल 20 टोटो, 33 बैट्री, 04 चक्का व 02 शॉकर बरामद किया. चोरी की टोटो, बैट्री, शॉकर एवं चक्का खरीदने वाले कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सन्हौला थाना क्षेत्र के महादेवापुर गांव के प्रेमजीत कुमार उर्फ चुन्ना, शिवपूजन कुमार और पन्नूचक के अमरजीत कुमार उर्फ राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापेमारी दल में एसडीपीओ कल्याण आनंद, पुनि रंजीत कुमार, प्रभारी , पुनि परमेश्वर सहनी, पुअनि थानाध्यक्ष घोघा अजीत कुमार, थानाध्यक्ष बरारी बिट्टू कुमार कमल, थानाध्यक्ष सबौर सुबेदार पासवान, पुअनि शशीभूषण घोघा थाना, पुअनि एजाज रिजवी, जीतेन्द्र कुमार, आनंदिता कुमारी एवं शशि कुमार,सअनि नवीन कुमार, कृष्ण कुमार,सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार एवं अमित कुमार एवं घोघा थाना का सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें