bhagalpur news. तीन व चारपहिया वाहनों के कैमरे से नहीं कट रहा चालान

भागलपुर में कैमरे से नहीं कट रहा चारपहिया वाहनों के चालान.

By KALI KINKER MISHRA | June 20, 2025 8:20 PM
an image

– शहर में 16 में से सिर्फ सात ही ट्रैफिक सिग्नल ही चल रहे हैंललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्मार्ट सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था भी गजब है. शहर में 16 जगहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं, इनमें सिर्फ सात चल रहे हैं. यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी कट रहे हैं, लेकिन सिर्फ दोपहिया वाहनों के. तीन व चारपहिया वाहन वाले किसी भी तरह का उल्लंघन करे उनका चालान कट ही नहीं रहा है. इन ट्रैफिक सिग्नल पर तीन व चार पहिया वाहनों के चालान काटने की व्यवस्था करने के लिए पांच बार पत्र लिखा गया है. यह पत्र स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को लिखा गया है. लेकिन अभी तक इसपर कुछ नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा ट्रैफिक की सभी व्यवस्था यातायात पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है. अब स्मार्ट सिटी सिर्फ मेंटेनेंस का काम देख रही है.

जहां चालू भी नहीं है ट्रैफिक सिंग्नल वहां भी कट रहा चालान

शहर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चयनित एजेंसी के द्वारा कोतवाली चौक, घुरनपीर बाबा चौक, कचहरी चौक, घंटाघर चौक, गुमटी नंबर तीन, तातारपुर चौक,स्टेशन चौक, गुड़हट्टा चौक, अलीगंज,चंपापुल, शीतला स्थान, खलीफाबाग, कोयला डिपो, आदमपुर, तिलकामांझी व जीरोमाइल चौक है. इसमें से कोतवाली चौक, तातारपुर चौक, गुरहट्ठा चौक, अलीगंज, चंपापुल, तिलकामांझी व जीरोमाइल चौक पर ट्रैफिक सिंग्नल चालू है. लेकिन अभी जहां चालू नहीं है वहां पर भी लगे कैमरे से चालान कट रहे हैं.

कोट

पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर .- ट्रैफिक सिंग्नल काम कर रहा है, इसमें खराबी आती रहती है, उसे संबंधित एजेंसी ठीक करती है. तीन व चार परिया वाहनों से कैमरा के माध्यम से नहीं, अभी मैनुअल चालान काटा जा रहा है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही तीन व चार पहिया वाहनों का कैमरे से चालान कटना शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version