Free Ayodhya Trip: अमृत भारत से अयोध्या की मुफ्त यात्रा के साथ नाश्ता भी फ्री, जानिए किस स्टेशन से खुलेगी ट्रेन

Free Ayodhya Trip: बिहार से अयोध्या की यात्रा भी ट्रेन से शुक्रवार को नि:शुल्क आप कर सकते हैं. मालदा से भागलपुर होते हुए गोमतीनगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार (18 जुलाई) को उद्घाटन होगा. बिहार के लोगों को इस दिन नि:शुल्क यात्रा करने का भी मौका है. इस ट्रेन के जरिए अयोध्या धाम भी जा सकेंगे. उद्घाटन के दिन इस ट्रेन में पैसे देकर टिकट नहीं लेने होंगे. ट्रेन में नाश्ता भी फ्री दिया जाएगा.

By Rani | July 17, 2025 2:57 PM
an image

Free Ayodhya Trip: भागलपुर से गोमतीनगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस से अगर आप शुक्रवार को सफर करते हैं तो यात्रा नि:शुल्क कर सकेंगे. यह ट्रेन अयोध्याधाम भी जाएगी. वहां जाने वाले यात्री इसी ट्रेन से वापस भी लौट सकेंगे. ट्रेन में आने-जाने में एक भी रूपए उद्घाटन के दिन खर्च नहीं होंगे. ट्रेन में नाश्ता, खाना और चाय व पानी की भी व्यवस्था होगी. स्मारिका टिकट लेकर आप इस यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

टिकट की जगह मिलेगी स्मारिका

बता दें कि पहले यह निर्णय लिया गया था कि स्लीपर कोच में टिकट लगेगा. फिर बाद में इस फैसले को बदल दिया गया. जिसके तहत तय किया गया पूरी ट्रेन की बोगी में यात्रियों को कोई टिकट नहीं लगेगा. इस ट्रेन से 18 जुलाई को सफर करन वाले यात्रियों को मालदा डिवीजन की ओर से एक स्मारिका दी जायेगी. इसे वह साथ रखेंगे. भागलपुर से गोमतीनगर जाने वाली इस ट्रेन से रामलला के मंदिर जानेवाले यात्री अयोध्याधाम जंक्शन पर उतर जायेंगे. ट्रेन में टीटीइ, यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी तैनात रहेगी.

हर गुरुवार को खुलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा से खुलेगी व भागलपुर होते हुए गोमतीनगर जायेगी. ट्रेन सप्ताहिक होगी व हर गुरुवार को मालदा से खुलेगी. हालांकि अभी तक ट्रेन का नंबर जारी नहीं हुआ है. इसका नंबर भी एक से दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा. मालदा से हर गुरुवार को खुलने वाली यह ट्रेन न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहेबगंज, कहलगांव भागलपुर स्टेशन रुकते हुए गोमतीनगर जायेगी. ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

उ‌द्घाटन के लिए बन रहा मंच

जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को भागलपुर से गोमतीनगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के उ‌द्घाटन को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मंच का निर्माण शुरू हो गया है. यह एक नंबर प्लेटफॉर्म के फूड प्लाजा के पास बन रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

18 जुलाई को उद्घाटन

मालदा डिवीजन के  सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने कहा कि 18 जुलाई को ट्रेन का भव्य उ‌द्घाटन होगा. इस ऐतिहासिक दिन आम लोग स्मारिका टिकट से इस विशेष ट्रेन की यात्रा कर सकेंगे. यह विशेष पहल उन लोगों के लिए एक बेहतर अवसर है जो अब तक अयोध्या धाम जाकर श्रीराम मंदिर के दर्शन नहीं कर पाये हैं.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 10 थानों को मिले नए थानेदार, जानें पुलिस महकमे के इस बड़े फेरबदल की डिटेल्स  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version