bhagalpur news. पीएचईडी की ओर से कांवरियों को मिल रही निशुल्क सेवाएं

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर सुलतानगंज से धांधी बेलारी तक कांवरियों और श्रद्धालुओं की सेवा में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम पूरी तत्परता से जुटी है.

By ATUL KUMAR | July 30, 2025 1:08 AM
an image

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर सुलतानगंज से धांधी बेलारी तक कांवरियों और श्रद्धालुओं की सेवा में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम पूरी तत्परता से जुटी है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए विभाग की ओर से कई व्यवस्थाएं निशुल्क की गयी है.

शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था

स्नान और वस्त्र बदलने की सुविधा

कांवरियों के स्नान के लिए दो स्थानों पर ओवरहेड झरने लगाये गये हैं. वहीं, महिलाओं के लिए पांच स्थानों पर चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था की गयी है.

शिकायत व सहायता के लिए यहां करें कॉल

मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की शिकायत या सहायता के लिए पीएचईडी ने हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष का नंबर 8789390830 जारी किया गया है. विशेष परिस्थितियों में अधिकारीगण से सीधे संपर्क भी किया जा सकता है. इसके लिए कनीय अभियंता 8825192552, 9470035781, 7488020028, सहायक अभियंता का 7319833387, 9155547292 एवं कार्यपालक अभियंता का 8544428586 नंबर जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version