bhagalpur news. सरकारी कार्यालयों में प्रमाण पत्र, चालान, म्यूटेशन बनाने जैसे कामकाज ठप

डाटा एंट्री करने वालों की हड़ताल.

By KALI KINKER MISHRA | July 22, 2025 1:38 AM
an image

– डाटा एंट्री ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन भी रहा जारी राजस्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच गोप गुट के आह्वान पर भागलपुर समेत पूरे बिहार के डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, आईटी ब्वॉय व गर्ल की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन सोमवार को भी जारी रही. बेल्ट्रॉन के हड़ताली कर्मियों ने विभागीय सेवा समायोजन, वेतन वृद्धि, सेवा सुरक्षा समेत कुल 11 मांगों को लेकर आंदोलन 17 जुलाई से शुरू किया है. इस हड़ताल में जिला के 1300 समेत पूरे राज्य के 22 हजार कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल से जिला से लेकर प्रखंड व पंचायतों में आमलोगों से जुड़े सरकारी कामकाज ठप रहा. हड़ताल के कारण जिला परिवहन कार्यालय में चालान जमा, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य काम बंद रहे. इसके अलावा आरटीपीएस कार्य भी बंद रहा. वहीं सेल्स टैक्स विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, प्रखंड व अंचल कार्यालय में आरटीपीएस विभाग प्रभावित रहा. इस कारण म्यूटेशन समेत विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों का निर्माण नहीं हो पाया. हड़ताल के कारण आमलोगों को काफी समस्या हो रही है. हालांकि जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कार्य में हुई है, वह काम कर रहे हैं. हड़ताल पर डटे कर्मियों ने बताया कि हमलोग 1997 से कार्यरत हैं. शासन व प्रशासन के मुख्य कार्य के निपटारा में हमारा अहम योगदान रहता है. हड़ताल को लेकर भागलपुर जिला में एक निगरानी दल का गठन किया गया है. निगरानी दल सभी कार्यालय घूम-घूम कर यह देख रहे हैं कि कोई कर्मी अपने पदाधिकारी के दबाव में आकर काम तो नहीं कर रहे हैं. निगरानी दल में गौरव कुमार झा, दिलीप कुमार, गौतम कुमार, निरंजन कुमार पोद्दार, राजेश कुमार राय, संतोष कुमार, चुन्नू कुमार, अंकित कुमार, राजीव रंजन, रवि रंजन कुमार , आनंद कुमार, अंकित यादव, धर्मेंद्र कुमार एवं प्रकाश रंजन हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version