Ganga Dussehra 2025, दीपक राव, भागलपुर: गंगा दशहरा पर गुरुवार को हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. रवि, सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है. गंगा दशहरा को लेकर जिले के विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, बरारी पुल घाट आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इतना ही नहीं अलग-अलग स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. कहीं प्रतिमा स्थापित कर पूजन होगा, तो कहीं गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा.
गंगा तटों पर फैली है अव्यवस्था
इसके विपरीत स्मार्ट सिटी के तहत नवनिर्मित बरारी पुल घाट व सीढ़ी घाट पर अव्यवस्था फैली हुई है. जलकुंभी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है. चारों तरफ कचरा फैला हुआ है. आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में मां गंगा का पूजन होगा, बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ-कमला मंदिर में भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ होगा. श्रद्धालुओं में पूड़ी, सब्जी व आमरस का वितरण किया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन प्रबंध न्यासी विनोद अग्रवाल करेंगे. मां गंगा पूजन समिति की ओर से मोहनपुर स्थित चैती दुर्गा स्थान परिसर में तीन दिवसीय गंगा पूजनोत्सव का शुभारंभ होगा. संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी ने बताया कि यहां मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके बाद दो दिनों के लिए अष्टयाम संकीर्तन भी शुरू होगा. कार्यक्रम में महाआरती कर पर्यावरण संरक्षण, गंगा को निर्मल बनाये रखने का संदेश दिया जायेगा.
गंगा की पवित्रता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी
सामाजिक संस्था स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंदरोजा में गंगा दशहरा के पूर्व संध्या पर हमारी गंगा हमारा दायित्व संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन राय ने कहा कि गंगा गंगोत्री से निकलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की धरती से बहती हुई गंगा सागर में मिलती है. मुख्य अतिथि प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि गंगा की पवित्रता बनाए रखना हमारी नैतिक और धार्मिक जिम्मेदारी है. इस मौके पर राजीव रंजन, अजय शंकर, दिलीप दास, गोपाल महतो और नवल किशोर उपस्थित थे. संगोष्ठी का संचालन महेंद्र आर्य ने किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गंगा दशहरा पर धार्मिक मान्यता
मान्यता के अनुसार श्रद्धालु गंगा में 10 बार डुबकी लगायेंगे और मां गंगा को 10 प्रकार के फूल,10 प्रकार के धूप, 10 प्रकार के फल चढ़ायेंगे. जौ व 10 मुट्ठी तिल दान करेंगे. जगन्नाथ मंदिर के पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन गंगा मैया की पूजा की जाती है. इस दिन मोक्षदायिनी गंगा माता की पूजा करने से, पितरों का तर्पण करने से पुत्र और मनोवांछित फल प्राप्त होता है. जल, अन्न, शृंगार का सामान, शक्कर, वस्त्र, फल, स्वर्ण का दान करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. उन्होंने राजा भगीरथ के पूर्वजों का उद्धार किया. इससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई.
इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश