Bhagalpur news बाइक से गिरी बच्ची ट्रक के नीचे आयी, मौत, पिता गंभीर

ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता-पुत्री में पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 11:31 PM
feature

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बालाहा गांव के पास रविवार की दोपहर एनएच-31 पर खगड़िया की तरफ से आ रहे बाइक सवार नवगछिया की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. बाइक पर सवार पिता-पुत्री में पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पिता को सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख कर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है. नारायणपुर के सुमित यादव ने हादसे के बारे में बताया कि ट्रक बच्ची की शरीर पर चढ़ गया था. मृत बच्ची की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत लतरा गांव के रामशरण कुमार यादव की पुत्री मोना कुमारी (6) व जख्मी की पहचान मृत बच्ची का पिता लतरा गांव के हलधर यादव का पुत्र रामशरण कुमार (38) के रूप में हुई है. जख्मी बाइक सवार खगड़िया जिला स्थित अपने ससुराल उसरी गांव से अपने घर नवगछिया के लतरा वापस आ रहा था. बलाहा गांव के पास तेज रफ्तार 18 चक्का ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी और बाइक सवार पिता गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ट्रक और बाइक को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जानकारी पर मृतका के यहां कोहराम मच गया है. मृतका की मां नीलू देवी व चाचा सुभाष यादव और भाई-बहनों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया था. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. ट्रक मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर समस्तीपुर जा रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version