bhagalpur news. सभी प्रखंडों में बनेंगे गॉट फेडरेशन, बकरी बनेगी गरीबों की एटीएम

जिले के सभी प्रखंडों में बनेंगे गॉट फेडरेशन.

By KALI KINKER MISHRA | June 23, 2025 9:35 PM
an image

पशुपालन विभाग की ओर से बकरी पालन को बढ़ावा देने व बकरी पालकों काे संगठित करने की है योजना

सहकारिता विभाग से सबसे पहले सुल्तानगंज में हुआ रजिस्ट्रेशन

बकरी पालन से संबंधित अन्य योजनाओं पर चल रहा है काम

पशुपालन विभाग के डॉ गोपालकृष्ण कन्हैया ने बताया कि प्रदेश सरकार बकरी पालन के क्षेत्र में गॉट फेडरेशन के अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और पशु हाट जैसी योजनाओं को शुरू करने जा रही है. बकरियों की नस्ल सुधारने को लेकर गॉट सीमेन स्टेशन खोलने की सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. शीघ्र ही भागलपुर में भी इस योजना का लाभ बकरी पालकों को मिलेगा. कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में स्थिर स्थिर आय का स्रोत बढ़ेंगे.

बकरी फेडरेशन के गठन से बकरी पालकों को हाेगी कई सुविधा

कोट:-

गॉट फेडरेशन दुग्ध सहकारी समिति की तर्ज पर काम करेगा. अक्सर देखा जाता है कि डेंगू व अन्य बीमारी के समय बकरी के दूध की किल्लत हो जाती है, जब फेडरेशन काम करेगा, तो दूध की मांग आसानी से पूरी होगी. बकरी पालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सरकारी व गैरसरकारी रूप से मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version